Tuesday, January 7, 2025

राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर बैठक, 6 जनवरी को होगा कार्यक्रम….

राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर बैठक

उपायुक्त, रांची  मंजूनाथ भजंत्री ने प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को दिये उचित व आवश्यक दिशा निर्देश

06 जनवरी 2025 को आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली नामकुम में होगा कार्यक्रम

ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करें- श्री मंजूनाथ भजंत्री, उपायुक्त, रांची

राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम दिनांक 06 जनवरी 2025 को खोजाटोली, नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच निर्माण, अतिथियों/लाभुकों के लिए भोजन-पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली। दूसरे जिलों से आनेवाले लाभुकों के लिए चिन्हित स्थानों पर अधीनस्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर भोजन/पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के दौरान और बाद में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई के लिए टीम की प्रतिनियुक्ति करें।

महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होगी सम्मान राशि

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन करेंगे। योजना के तहत राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह से बढ़ी हुई 2500 रुपये की सम्मान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी।

पहले यह समारोह 28.12.2024 को होने वाला था, लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!