भारत की टेंशन बढ़ाने लगा चीन वाला वायरस, अब अहमदाबाद में 2 माह का बच्चा संक्रमित
चीन में तेजी से फैलने वाला एचएमपीवी वायरस अब भारत की टेंशन बढ़ाने लगा है. देश में अब लगातार इसके केस मिलने से हड़कंप मच गया है. कर्नाटक के बेंगलुरु के बाद अब गुजरात में एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आए हैं. जी हां, अहमदाबाद में 2 माह का बच्चा इस चीनी एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. चीन में यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. वहां अस्पतालों में इसके मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. दरअसल, चीन में बढ़ते मामलों के बीच भारत में सोमवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामले सामने आए. कर्नाटक में दो और गुजरात में एक. बेंगलुरु में आठ महीने और तीन महीने के दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. तीसरा मामला के अहमदाबाद से सामने आया है, जहां दो महीने के एक बच्चे में HMPV का पता चला. इससे पहले कर्नाटक सरकार ने एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो मामलों की पुष्टि की थी. एक बच्चा 3 माह तो दूसरा बच्चा आठ माह का था. दोनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. राज्य सरकार ने आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराया.