पुलिस को मिली बड़ी सफलता 700 ग्राम अफीम और 1 लाख नकद के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
हजारीबाग, 07 जनवरी 2025 : हजारीबाग पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपए नकद के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता केरेडारी थाना क्षेत्र में तरहेसा-मनातू सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान मिली।
कैसे पकड़े गए तस्कर?
06 जनवरी 2025 की शाम को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र में कुछ लोग मोटरसाइकिल से अवैध अफीम की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव पुलिस ने तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (नंबर JH13B 9829) को रोका। पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। जब मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें 700 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपए नकद बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने अपनी पहचान बैजनाथ महतो (निवासी- बिलारी, हवई, थाना केरेडारी, हजारीबाग) के रूप में दी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने यह अवैध अफीम जगेश्वर डोंगी (निवासी- ईचाक खुर्द, थाना सिमरिया, चतरा) से खरीदी थी।
इसके अलावा, पूछताछ में यह भी सामने आया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के दो व्यक्ति मो. अफनान और सनर को यह अफीम सप्लाई की जानी थी। इनकी पहचान मोबाइल नंबर 8009060839 के सत्यापन से हुई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस अवैध तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और चौपारण में 3 अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
1. बैजनाथ महतो, पिता-तुलसी महतो, निवासी-बिलारी, हवई, थाना केरेडारी जिला हजारीबाग
2. जगेश्वर दॉगी पिता–पुरन दोंगी, निवासी-ईचाक खूर्द, थाना सिमरिया जिला चतरा
3. अतीक अली, पिता-मजननु अली, निवासी-अललागंज, थाना-अललागंज, जिला शाहजहांपुर , उत्तर प्रदेश
4. मो. अफनान, पिता नेशार अहमद, निवासी-काट, थाना काट, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
5. सनर, पिता अली राज, निवासी-अललागंज, थाना अललागंज, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश
बरामदगी की सूची : 700 ग्राम अफीम, एक लाख रुपए नकद (500 के नोटों की 200 गड्डियां), एक ईको कार (नंबर UP-27AZ-9531), एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो (नंबर JH13B 9829), चार मोबाइल फोन
किस धारा के तहत दर्ज हुआ मामला?
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ केरेडारी थाना कांड संख्या- 04/25 दर्ज किया गया है। इन पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट-1985 की धारा 17(B), 18(B), 22(B) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस की विशेष टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें शामिल अधिकारी थे।
पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव, हजारीबाग। विवेक कुमार, थाना प्रभारी, केरेडारी। अनुप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, केरेडारी थाना। अन्य पुलिसकर्मी एवं छापेमारी दल
तस्करी का नेटवर्क और आगे की कार्रवाई
पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के बड़े तस्कर गिरोह से जुड़े हुए थे। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और इस अवैध नशा कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।