9 जनवरी को होगी बच्छई में ज्ञान केंद्र एवं नि:शुल्क कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन : बिरेंद्र रजक
चौपारण : प्रखंड पंचायत बच्छई में 9 जनवरी दिन गुरुवार को पंचायवासियों के लिए खुशी का दिन साबित होने वाला है। बच्छई पंचायत मुखिया बिरेंद्र रजक ने बताया कि दिन गुरुवार को सांसद मनीष जायसवाल एवं नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव जी का आगमन होगा। जिसमें बच्छई पंचायत, सिंघरावां पंचायत, गोबिन्दपुर पंचायत वासियों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव जी को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद नवनिर्मित भवन का दो कमरा उद्घाटन, पंचायत भवन में लगे ज्ञान केन्द्र एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर सेन्टर का उद्घाटन, समेत कम्बल वितरण माननीय सांसद एवं माननीय विधायक के द्वारा सामूहिक रूप से किया जायेगा। इस पावन अवसर पर आप सभी सम्मानित पंचायत वासियों पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, विरसा उच्च विद्यालय के सभी प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण, जल सहिया, स्वस्थ सहिया, आंगनबाड़ी सेविका किसान मित्र, स्वयं सेवक, जेएसपीएल कि सभी महिला दीदी, समाजिक कार्यकर्ताग सभी इस सम्मान समारोह एवं उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने की कृपा करेंगे।