Thursday, January 9, 2025

दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों के वाहन पर पलटा ट्रक, 4 की मौत

दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों के वाहन पर पलटा ट्रक, 4 की मौत

13 जनवरी तक बंद रखने के आदेश, फिर भी विद्यालय खोलना पड़ा महंगा

झारखंड तेज ठंड के आगोश में है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया हस। सरकार ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। फिर भी रामगढ़ की घटना दिल को झकझोर देने वाली है। रामगढ़ के गोला स्थित मठवाटांड दामोदर रेस्टोरेंट के पास स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक और गुडविल मिशन स्कूल तिरला के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं कई बच्चे घायल हो गए। एक्सीडेंट होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को निकाला। सभी घायलों को गोला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।

ऑटो पर पलटा ट्रक

जानकारी के मुताबिक आलू लदा एलपी ट्रक बोकारो से गोला की ओर आ रहा था। इसी दिशा से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो भी आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर ही पलट गई। कई बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुट गई। वहीं सड़क को धीरे-धीरे खाली कराने का प्रयास किया। सड़क पर पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।

हादसे में इनकी गई जान

इस सड़क हादसे में छह साल के अनमोल कुमार (पिता करण महतो) और ऑटो चालक 27 वर्षीय शरफ़राज अंसारी की मौत हो गई है। छह साल का आशीष कुमार (पिता नेमधारी महतो) घायल है। अन्य दो की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, घायलों के नाम का अभी तक नहीं पता चल पाया है। ऑटो में कुल 11 सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!