पूर्व विधायक के आवास में सामूहिक भोज का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों ने लिया दही-चूड़ा व तिलकुट का आनंद
चौपारण : पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर दही चुड़ा तिलकुट सामूहिक भोज कार्यक्रम सह नववर्ष के मौके पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे बरही विधानसभा के अलावे अन्य क्षेत्रों के भी शुभचिंतको का जमावड़ा लगा रहा। पूर्व विधायक स्वयं अपने हाथों से उपस्थित लोगों को दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ परोसा। पूर्व विधायक ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से आपसी सौहार्द्र कायम होता है। इसे राजनीतिक कार्यक्रम के तौर पर कतई नहीं देखना चाहिए। साथ ही पूर्व विधायक ने समस्त बरही विधानसभा व झारखंडवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिप सदस्य रवि अकेला,मन्टू यादव,प्रिंस कुमार, गुलाबी यादव,मनोज यादव,मनोज सिंह,उमेश सिंह,करुणा चंद्रवंशी,सोनू दास सहित कई अन्य सक्रिय दिखे।
इनकी उपस्थित ने बनाया कार्यक्रम को खाश
कार्यक्रम में वैसे तो सैकड़ो लोगों ने शरीक हो कर दही चूड़ा का आनंद लिया पर एसडीओ जोहान टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, चौपारण सीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खाश बना दिया। उन्होंने भी सभी के साथ बैठक कर सामूहिक भोज का आनंद लिया।
चुनाव के बाद पूर्व विधायक के आवास पर पहला कार्यक्रम
मौक पर विधानसभा के लगभग सभी प्रखंडो से लोग शामिल हुवे। साथ ही दिखाया कि हार के बाद भी लोगो मे उमा शंकर अकेला की लोकप्रियता कम नही हुई है। ये लोग हुवे शामिल मथुरा चौरसिया,सत्यनारायण पांडे, सुखदेव यादव,नवीन यादव नीरज सिंह,दिनेश यादव, घनश्याम राणा,रामू तुरी,पप्पू यादव,राजेश यादव,कोठारी सिंह,नागेंद्र कुशवाहा,अनिल मेहता,संजय यादव,अज्जू सिंह, इकबाल रजा,कुणाल करतीयर, शरफील हक,सुनील साव, विकास गुप्ता,प्रीति गुप्ता,लालेश साव,रेवाली पासवान,बल्किसुन यादव,देवलाल साव,मोहम्मद अहमद,संजय यादव,बिनोद यादव,मोहम्मद इमरान, पियारी चौधरी, डब्लू अंसारी,नीतीश कुमार,मनीष सिंह,मनोज सिंह,नगीना सिंह,विवेक सिंह,नकुल यादव इत्यादि सहित सैकड़ो लोगों ने दही चुड़ा तिलकुट का लुफ्त उठाया।