Wednesday, January 22, 2025

बुंदेल समाज युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वन भोज कार्यक्रम संपन्न

बुंदेल समाज युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वन भोज कार्यक्रम संपन्न

 

 

 

इटखोरी(चतरा): जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली भद्रकाली मंदिर स्थित कीर्तन मंडली परिसर में रविवार को बुंदेल समाज के द्वारा बुंदेल समाज युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वन भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैय परगना के हजार प्रति निरंजन प्रसाद सिंह, उपस्थित हुए , वही मंच संचालन बंथु निवासी शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में 12 तपा के तपेदार उपस्थित हुए। कीर्तन मंडली के संचालक हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि यह बुंदेल समाज सदैव दूसरे के हित में ही कार्य किया है अभी युवक की सोच को मैं सम्मान देता हूं की युवा अपने समाज के लिए कार्य कर बुंदेल समाज युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वन भोज का आयोजन कर लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है आज माता भद्रकाली मंदिर में अनवरत कीर्तन किया जा रहा है इसमें भी कई बार कई बाधाएं आई लेकिन हमारी मंडली सभी बाधाओं को समाप्त कर अनवरत कीर्तन को आगे बढ़ा रही है अब युवाओं का समय है कीर्तन मंडली समेत बुंदेल समाज को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर हजार पति निरंजन प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया साथ ही 12 तपा के तपेदार एवं स्वामी जी को अंग वस्त्र एवं तलवार देखकर सम्मानित किया गया ।बुंदेल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं समेत सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले को भी अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में खूंटी में पदस्थापित वीडियो बंथू निवासी कोमल कुमारी को एवं चौपारण सोहरा निवासी सब लेफ्टिनेंट रविकांत रंजन के पिता सचित सिंह के साथ साथ सैकड़ो प्रतिभावान एवं प्रतभावन के माता पिताको अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी व्यक्तियों ने वन भोज में खीर चावल ,दाल ,सब्जी, साग ,चटनी ,पापड़ एवं चाय का भरपूर आनंद लिया। इस समारोह से बुंदेल समाज के लोगों और भी अच्छा कार्य करने का प्रेरणा मिलता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्य नारायण सिंह,बबन सिंह,शिव कुमार सिंह,राहुल सिंह,प्रवीण सिंह,आजाद सिंह,आजाद सिंह,मुन्ना सिंह, बबलू सिंह ,अशोक सिंह समेत सैकड़ो युवाओं का श्रेय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!