Saturday, April 19, 2025

अचानक एक तरफ झुक गई 4 मंजिला इमारत, दहशत में लोग, अब प्रशासन ने लिया यह फैसला

अचानक एक तरफ झुक गई 4 मंजिला इमारत, दहशत में लोग, अब प्रशासन ने लिया यह फैसला

कोलकाता के टेंगरा इलाके में हाल ही में चार मंजिली एक इमारत एक ओर झुक गई है. इमारत अचानक से एक ओर झुक गई है. क्रिस्टोफर रोड पर स्थित पुष्पांजलि रेजीडेंसी नामक चार मंजिली इमारत का ऊपरी हिस्सा एक ओर झुक कर पास के एक निर्माणाधीन मकान की ऊपरी छोर से सट गया है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एहतियातन इमारत में रहने वाले लोगों ने घर खाली कर दिया है.

अचानक से एक ओर झुक गई इमारत

बताया जा रहा है कि क्रिस्टोफर रोड पर इस बहुमंजिली इमारत अचानक से झुक गई. बुधवार को लोगों ने देखा की इमारत एक तरफ झुक गई है. अचानक से घटी इस घटना में वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गये. इसके साथ ही आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल है. कुछ परिवार के सदस्य अपना कमरा खाली करना शुरू कर दिया है.

इमारत को तोड़ने की हो रही तैयारी

कोलकाता नगर निगम के एक पार्षद की तरफ से इसकी जानकारी नगर निगम को दी गयी है. इसके बाद निगम ने इमारत को अवैध निर्माण बता कर तोड़ने का फैसला कर लिया है. वहीं स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ और किसकी लापरवाही के कारण आसपास रहने वाले लोगों के ऊपर यह आपदा आ गयी.

पहले भी इसी तरह से गिर गई थी एक इमारत

बता दें, बीते सप्ताह कोलकाता नगर निगम के वार्ड 99 के अंतर्गत बाघा जतिन के विद्यासागर कॉलोनी का एक आवासीय इमारत भी इसी तरह एक तरफ झुक गया था. इसके बाद पूरी इमारत ढहकर पास की एक और इमारत से सट गयी थी. इस मकान की निचली मंजिल का अधिकतर हिस्सा लगभग नष्ट हो गया है. अब ऐसी ही घटना एक बार फिर दिखाई दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!