Friday, April 18, 2025

लाइव स्ट्रीमिंग से घर बैठे देख सकेंगे कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस

लाइव स्ट्रीमिंग से घर बैठे देख सकेंगे कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस

रांची, मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले भारत में अपना परफॉर्मेंस देने जा रहा है, जिसे हर कोई देखना चाहता है। इस आयोजन का बेहतरीन अनुभव हर कोई लेना चाहता है। फैंस कि इस जरुरत को समझते हुए ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज़्नी + हॉटस्टार भारतीय दर्शकों के लिए कोल्डप्ले की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

बैण्ड के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर का अहमदाबाद परफॉर्मेंस 26 जनवरी को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन को भारत के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा।

डिज़्नी+ हॉटस्टार उन्नत तकनीक और व्यापक पहुँच के जरिए दर्शकों तक बेहतरीन लाइव अनुभव पहुँचाएगा। इस मौके पर फैंस को पर्दे के पीछे की अनदेखी झलकियाँ भी देखने को मिलेंगी। इस भागीदारी पर जियोस्टार-स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, “हम प्रीमियम एंटरटेनमेंट को सभी के लिए सुलभ बनाकर सांस्कृतिक उत्सव को पूरे देश के साथ साझा कर रहे हैं।”

कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने अपने भारतीय फैंस को संदेश में कहा, “नमस्ते! हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 26 जनवरी को अहमदाबाद से हमारा शो डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। आपके खूबसूरत देश में आने और इस जश्न में शामिल होने को लेकर हम रोमांचित हैं।”

यह टूर लाइव म्यूजिक, सस्टेनेबिलिटी और क्रिएटिविटी का उत्सव है और इसे दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले रॉक टूर में गिना जा रहा है। इस आयोजन को सिस्को की तकनीकी भागीदारी से प्रस्तुत किया जाएगा, जो डिज़्नी+ हॉटस्टार की स्ट्रीमिंग क्षमताओं को और बेहतर बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!