Sunday, April 27, 2025

सोनी सब की अनूठी तकनीकी क्राँति: उज्जैन में 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन पर जीवंत हुआ ‘वीर हनुमान’

सोनी सब की अनूठी तकनीकी क्राँति: उज्जैन में 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन पर जीवंत हुआ वीर हनुमान’

अभिनेता महिर पंधी, आरव चौधरी, सायली सालुंके और आन तिवारी इस ऐतिहासिक भव्य लॉन्च के लिए पवित्र मंदिर नगरी पहुंचे

उज्जैन, 25 फरवरी 2025: सोनी सब के बहुप्रतीक्षित पौराणिक धारावाहिक “वीर हनुमान” का भव्य लॉन्च एक ऐतिहासिक आयोजन के साथ हुआ, जिसने उज्जैन के आसमान को पहली बार 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से रोशन कर दिया। श्री राम घाट पर हुए इस शानदार प्रदर्शन ने भगवान हनुमान की कहानी की एक झलक पेश की, जो महाशिवरात्रि के अवसर से पहले शहर के आसमान में दिखाई दी।

इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व के अद्वितीय संगम ने “वीर हनुमान” की भक्ति-प्रधान कथा को बखूबी दर्शाया। 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन ने शो की रोमांचक कहानी की झलक दी और सोनी सब पर इसके शुभारंभ के लिए एक पवित्र वातावरण तैयार किया। “वीर हनुमान” के कलाकारों में माहिर पंधी (बालि और सुग्रीव), आरव चौधरी (केसरी), सायली सालुंके (अंजनी) और आन तिवारी (बाल हनुमान) इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे। प्रोजेक्शन से पहले सभी कलाकारों ने एक स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रार्थना की और श्री राम घाट पर आरती समारोह में भाग लिया।

आरव चौधरी ने कहा, “उज्जैन में इतने सारे भक्तों के बीच इस शो को लॉन्च करना और इस अनूठी गतिविधि का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव था। इस पवित्र और भक्ति-भावनाओं से भरपूर माहौल ने इस क्षण को और भी खास बना दिया। मुझे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं आभारी हूँ।”

अपनी खुशी जाहिर करते हुए माहिर पंधी ने कहा, “उज्जैन के आसमान में हनुमान जी की कहानी को देखना एक अद्भुत और भावनात्मक अनुभव था। यह शो की भव्यता और भक्ति को दर्शाने का एक शानदार तरीका था और मैं आभारी हूँ कि इस अनोखे पल को मैंने वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किया।”

सायली सालुंके ने इस अविश्वसनीय अनुभव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस प्रोजेक्शन के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए और ऐसा लगा मानो हनुमान जी हमें आशीर्वाद दे रहे हों। ऐसा अनुभव हुआ जैसे हनुमान जी वास्तव में हमारे बीच मौजूद हैं और हमें हर कार्य में मार्गदर्शन दे रहे हैं।”

आन तिवारी, जो बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, “मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह जादू जैसा लगा। आसमान में खुद को हनुमान जी के रूप में देखकर मैं बेहद खुश हुआ।”

सोनी सब अपनी कहानी सुनाने की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहा है, और इस अनोखे आयोजन के माध्यम से दर्शकों को “वीर हनुमान” की जादुई दुनिया का अनुभव देने का प्रयास कर रहा है।

“वीर हनुमान” 11 मार्च 2025 से सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!