चौपारण में शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर किया अधमरा, ग्रामीणों ने पति को पेड़ से बांधा
चौपारण थाना क्षेत्र के कोली कला गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोपी महेश भुइया (45 वर्ष) ने पत्नी बसंती देवी (40 वर्ष) को ईंट-पत्थर से बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई।
ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधा
घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और एक पेड़ से रस्सी से बांध दिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने तुरंत चौपारण थाना को घटना की जानकारी दी।
पुलिस टीम मौके के लिए रवाना
सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल कोली कला गांव के लिए रवाना हो चुकी है पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं, घायल महिला का प्राथमिक इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही है।