एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, पिता ने बच्चों की हत्या कर खुद की आत्महत्या
गिरिडीह, पीरटांड़: गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पिता ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना शनिवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी (36), उसकी दो बेटियां आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटा सफाउल अंसारी (6) के रूप में हुई है।
घटना से इलाके में सनसनी
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक परिवार आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद से जूझ रहा था, जिसके कारण यह भयावह कदम उठाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
हरलाडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
(जैसे ही इस घटना से जुड़ी कोई और जानकारी मिलेगी, ‘द जोहार टाइम्स’ आपको अपडेट करता रहेगा।)