चाईबासा: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल
चाईबासा, 23 मार्च 2025: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए हैं।
गंभीर रूप से घायल जवान को रांची भेजा गया
सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट में घायल जवानों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची रेफर किया गया है।
नक्सलियों ने जंगल में बिछाया था आईईडी
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम शनिवार को नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी में विस्फोट हो गया। विस्फोट के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया संज्ञान
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी और इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान को और मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।