साहिबगंज में ब्रेन मलेरिया का कहर, पांच पहाड़िया बच्चों की मौत
नगर भीठा (मंडरो) – साहिबगंज जिले के नगर भीठा गांव में ब्रेन मलेरिया का कहर जारी है। अब तक इस खतरनाक बीमारी से पांच पहाड़िया बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर बच्चे और युवा इससे ग्रसित हैं।
रविवार को नगर भीठा ग्राम प्रधान ने घटियारी गांव के झामुमो कार्यकर्ता को इस गंभीर स्थिति की सूचना दी। जानकारी मिलते ही जिले के उपायुक्त (DC) ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार बच्चों का ब्लड सैंपल लिया और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया।
सीएचओ ने बताया कि ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल दुमका भेजे जाएंगे, ताकि बीमारी की पुष्टि की जा सके। फिलहाल प्रभावित बच्चों को दवाइयां दी जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में नियमित स्वास्थ्य जांच और मलेरिया रोधी दवाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।