बड़ी बेटी की शादी की तैयारी थी, 5 बच्चों की मां भांजे संग हुई फरार
चित्रकूट के परसौंजा गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 51 वर्षीय महिला अपने ही सगे भांजे के साथ गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। इस घटना से महिला का पति और पांचों बच्चे सदमे में हैं।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित पति परदेशी श्रीवास ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी, ताकि वह भांजे के साथ घर में खुलकर रह सके। जब यह साजिश नाकाम रही, तो वह घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर भाग गई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परदेशी श्रीवास का आरोप है कि उसने पहाड़ी थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि अगर यही काम किसी पुरुष ने किया होता तो पुलिस अब तक उसे जेल में डाल चुकी होती।
बेटी की शादी पर संकट
पति का कहना है कि इस साल उसकी बड़ी बेटी की शादी होनी थी, जिसके लिए वह वर्षों से गहने और पैसे जुटा रहा था। लेकिन पत्नी की इस हरकत से शादी पर संकट खड़ा हो गया है।
प्रेम प्रसंग की शुरुआत कैसे हुई?
बताया जा रहा है कि महिला का भांजा अक्सर घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर वे घर से फरार हो गए।
अब परदेशी श्रीवास न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसकी पत्नी और भांजे को जल्द से जल्द खोजा जाए।