Sunday, May 18, 2025

चाईबासा सम्प्रेषण गृह से फरार 21 में से 4 बाल कैदी लौटे

चाईबासा सम्प्रेषण गृह से फरार 21 में से 4 बाल कैदी लौटे

 

चाईबासा: चाईबासा के सम्प्रेषण गृह से फरार हुए 21 बाल कैदियों में से 4 कैदी मंगलवार देर रात तक बाल सुधार गृह लौट आए। इनमें से तीन बाल कैदियों को उनके परिजनों ने समझाने के बाद स्वयं सुधार गृह पहुंचाया, जबकि एक अन्य को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

 

सूत्रों के अनुसार, भागने के बाद कई बाल कैदी अपने-अपने घर पहुंचे, जहां परिजनों ने उन्हें समझाया और वापस सुधार गृह ले आए। वहीं, एक अन्य बाल कैदी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद उसे पुनः सम्प्रेषण गृह में बंद कर दिया गया।

 

खबर लिखे जाने तक शेष 17 बाल कैदियों की तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन इनकी धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!