द जोहार टाइम्स
साइबर ठगों ने अब ठगी का एक नया और खतरनाक तरीका इजात कर लिया है। अब ये ठग महज़ एक फोटो या मैसेज भेजकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोगों को सोशल मीडिया या व्हाट्सऐप पर एक साधारण सी दिखने वाली फोटो भेजी गई, जिसे क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से पैसे गायब हो गए।
कैसे होता है ये फर्जीवाड़ा?
ठग एक ऐसा लिंक या फोटो भेजते हैं, जिसमें मैलवेयर छिपा होता है। जैसे ही आप उस फोटो को डाउनलोड या खोलते हैं, वो आपके फोन का एक्सेस हैकर को दे देता है। इसके बाद वो आपके मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप्स, OTP और पासवर्ड तक पहुंच बना लेते हैं।
एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका खाता
रांची के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका रीता देवी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से एक तस्वीर भेजी गई। उन्होंने जैसे ही उसे खोला, उनके खाते से कुछ ही मिनटों में ₹45,000 कट गए। जब तक वे कुछ समझ पातीं, तब तक देर हो चुकी थी।
पुलिस और साइबर सेल की चेतावनी
साइबर क्राइम सेल ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान नंबर से आए फोटो, लिंक या मैसेज को न खोलें। अगर कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
ऐसे बचें साइबर ठगी से:
• अनजान नंबर से आए किसी भी फोटो या लिंक को न खोलें।
• बैंकिंग ऐप्स के लिए मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें।
• फोन में एंटीवायरस ऐप ज़रूर रखें।
• कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
याद रखें — सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
फोटो हो या लिंक, क्लिक से पहले सोचिए — कहीं ये अकाउंट खाली तो नहीं कर देगा?