चावल के दाने से भी छोटा पेसमेकर तैयार,इंजेक्शन से होगा शरीर में प्रत्यारोपित, काम के बाद अपने आप हो जाएगा विलीन
नई दिल्ली/वाशिंगटन/नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी। चिकित्सा विज्ञान ने एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है। वैज्ञानिकों ने ऐसा पेसमेकर तैयार किया है जो आकार में चावल के दाने से भी छोटा है और इसे इंजेक्शन के ज़रिए शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।
यह अनोखा पेसमेकर अपने काम के बाद खुद-ब-खुद शरीर में घुल जाता है, जिससे दोबारा सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ती। अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका नेचर में प्रकाशित इस शोध में बताया गया है कि यह डिवाइस जानवरों और अंगदान किए गए मानव हृदयों में पूरी तरह से सफल रही है।
वैज्ञानिकों के अनुसार यह माइक्रो-पेसमेकर हार्ट पेशेंट्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसका आकार मात्र 1.8 मिमी चौड़ाई, 3.5 मिमी लंबाई और 1 मिमी मोटाई का है — यानी सुई की नोक से भी छोटा।