हनीमून पर गए थे कश्मीर… आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल
3 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी बचीं सुरक्षित – देश शोक में डूबा
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने एक नवविवाहित जोड़े की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए, जो अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हनीमून मनाने पहुंचे थे।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे और मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। उन्होंने 19 अप्रैल को विवाह किया था और सोमवार को पत्नी संग श्रीनगर पहुंचे थे। वहां से वे पहलगाम घूमने गए थे, जहां यह दिल दहला देने वाला हमला हुआ।
हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। विनय की पत्नी इस हमले में सुरक्षित बच गईं, लेकिन पति की मौत ने उनकी दुनिया उजाड़ दी।
वायरल हो रही है पत्नी की तस्वीर
घटना के बाद शहीद पति के शव से लिपटी उनकी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह तस्वीर सिर्फ एक हादसे की नहीं, बल्कि उस वीर बलिदान की कहानी है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
देश कर रहा सलाम
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बलिदान पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। हरियाणा सरकार ने शहीद को राज्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की घोषणा की है।