द जोहार टाइम्स हैदराबाद (तेलंगाना) : रविवार दोपहर चारमीनार के समीप स्थित गुलजार हाउस की इमारत में अचानक भड़की भीषण आग ने आधा दर्जन मंजिला भवन को अपनी आगोश में ले लिया। दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैली कि बचाव कार्य में देरी हुई। इस त्रासदी में कुल 17 लोगों की मौत हुई, जिनमें 8 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, इमारत में एक निजी कार्यालय के साथ कुछ छोटे रेहड़ी–पटरियों वाले दुकानें भी थीं। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस एवं दमकल विभाग इस हादसे की गहन जांच कर रहे हैं।
प्रमुख प्रतिक्रियाएँ:
• मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दर्दनाक है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और सभी सरकारी संसाधनों को बचाव व राहत कार्य में तैनात करने का निर्देश दिया।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद की इस दुर्घटना में जानमाल की विनाशकारी क्षति से गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और प्रभावित परिवारों के दुःख में साथ देने की बात कही। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि तथा घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।
राहत एवं बचाव कार्य:
दमकल और आपदा प्रबंधन टीम ने झुलसे घायल 6 लोगों को पास के अस्पतालों में प्राथमिक चिकित्सा के बाद शिफ्ट किया। मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
पूरे शहर में शोक की लहर है और तमाम सामाजिक–सांस्कृतिक संगठनों ने प्रभावित परिवारों के लिए रक्त दान और भोजन–संस्कृति शिविर लगाने की घोषणा की है।