द जोहार टाइम्स
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिनभर चली पूछताछ और दस्तावेजी साक्ष्यों की गहन जांच के बाद की गई। ACB की टीम ने रांची स्थित कार्यालय में पूछताछ के दौरान मेडिकल टीम को भी बुलाया, जिसके बाद विनय चौबे को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
ACB सूत्रों के मुताबिक, चौबे पर शराब वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता, ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने और राज्य को करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है।
“शराब घोटाले में तूफान: IAS चौबे गिरफ्तार, कई अफसर ACB की रडार पर”
गजेन्द्र सिंह से भी हुई पूछताछ, अगली गिरफ्तारी की आशंका
IAS विनय चौबे की गिरफ्तारी के साथ ही शराब घोटाले की जांच ने नया मोड़ ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सोमवार को ACB ने IAS गजेन्द्र सिंह से भी लंबी पूछताछ की, हालांकि उन्हें अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।
राज्य भर में हड़कंप मचाने वाले इस घोटाले की जांच में ACB अब और तेज़ी ला रही है। ‘द जोहार टाइम्स’ इस पूरे घटनाक्रम पर लगातार नज़र रखे हुए है।