Saturday, May 24, 2025

झारखण्ड : एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

झारखण्ड : एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

 

दुर्गंध फैली तो लोगो हुआ शक

 

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कुमार (40) टाटा स्टील, गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी डॉली देवी (35), बड़ी बेटी पूजा (13) और छोटी बेटी मैया (4) के साथ चित्रगुप्त नगर में रहते थे।

 

शुक्रवार देर शाम तब हड़कंप मच गया जब दो दिनों तक परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला और घर से दुर्गंध आने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत आदित्यपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो चारों के शव कमरे में पड़े मिले।

 

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

 

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फिलहाल, पुलिस पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

 

यह घटना झारखंड में बढ़ते मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!