Saturday, May 24, 2025

गांजा तस्करी पर रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई एसपी अजय कुमार की सूचना पर 6 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

द जोहार टाइम्स

रामगढ़।जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली में गांजा की आपूर्ति करने के लिए इसे ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तस्करों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

जानकारी हो क़ि जिले में नशा और तस्करी के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस का कहना है क़ि ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!