Wednesday, May 28, 2025

लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ दर्ज की दूसरी बड़ी कामयाबी

लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ दर्ज की दूसरी बड़ी कामयाबी

नेतरहाट मुठभेड़ में 5 लाख इनामी कमांडर ढेर, 10 लाख इनामी समर्थक गिरफ्तार

 

 

लातेहार पुलिस ने नक्सलवाद विरुद्ध अभियान में लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेतरहाट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के पांच लाख रुपए के इनामी कमांडर मनीष यादव को मार गिराया, जबकि दस लाख रुपए के इनामी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया है।

 

मुठभेड़ रविवार रात साढ़े 11 बजे के करीब शुरू हुई और सोमवार सुबह तक जारी रही। बाद में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी डीएनए और पहचान-पत्र से पुष्टि मनीष यादव के रूप में हुई। मनीष पर क्षेत्र में पुलिस और नागरिकों पर हमलों की कई वारदातों का आरोप था।

 

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि “सूचना मिली थी कि मनीष यादव और उसकी अंगरक्षक टीम ने नेतरहाट-आशरकट मार्ग पर घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला करने की तैयारी कर रखी है। हमने घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों ने फायरिंग कर प्रतिक्रिया दी। जवाबी कार्रवाई में उनका कमांडर मनीष यादव मारा गया और कुंदन खेरवार को गले लगाकर पकड़ लिया गया।”

 

गिरफ्तार कुंदन खेरवार पर क्षेत्रीय निवासियों को डराने-धमकाने, राहगीरों से वसूली और स्थानीय योजनाओं के कार्य में बाधा डालने के कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब उनसे जुड़े अन्य नक्सली नेटवर्क के सुराग जुटा रही है।

 

एसपी गौरव ने कहा, “इस कार्रवाई से हमारे नक्सल विरोधी अभियान को बल मिला है। आगे भी हम सभी संवेदनशील इलाकों में बची हुई नक्सली इकाइयों को चिन्हित कर समाप्त करेंगे।”

 

मनीष यादव के साथ हुई मुठभेड़ में बरामद कुछ आत्मघाती बम, विस्फोटक सामग्री और हथियार भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं, जिनकी जांच जारी है। लातेहार पुलिस की इस कारगुज़ारी को जिले में नागरिकों ने भी सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!