तेजस एयरक्राफ्ट से ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण
बीस हजार फीट की ऊंचाई से दागा, न दिखने वाले टारगेट को किया हिट
पणजी: भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने बुधवार को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली, दिखाई नहीं पड़ने वाले लक्ष्य को भेदने की क्षमता वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया, जो सफल रहा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान से अस्त्र मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया. परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं.’