Sunday, November 24, 2024

विधायक आवास चौपारण में 07 अक्टूबर को वीर शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का होगा अनावरण, जुटेंगे दर्जनों बड़ी हस्तियां…..

07 अक्टूबर को वीर शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का होगा अनावरण

मुख्य अतिथि:यादविंदर सिंह, सुपौत्र, शहीद भगत सिंह के भाई का पोता सह अध्यक्ष भगत सिंह बिग्रेड होंगे

झारखण्ड के दर्जनों
विधायक,समेत हजारीबाग व कोडरमा उपायुक्त, एसपी समेत कई पदाधिकारी होंगे शामिल

07 अक्टूबर समय 11:00 बजे विधायक सह निवेदन
समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के आवास पर शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सम्बंध में प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव,विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह,यदुनंदन यादव,मनोज सिंह ने बताया कि 07 अक्टूबर को चौपारण प्रखंड स्थित विधायक आवास के प्रांगण में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के पोता भगत सिंह पिता रविशंकर अकेला जिला परिषद सदस्य के जन्मोत्सव पर देश के आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह व शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के पोता यादविंदर सिंह होंगे।

इनके हाथों शहीद भगत सिंह एवं
शहीद चंद्रशेखर आजाद की
प्रतिमा का अनावरण किया जाएग। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, रामचंद्र सिंह,विनोद सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, राजेश कश्यप, मंगल कालिंदी, पूर्णिमा सिंह, अंबा प्रसाद, जय मंगल सिंह,भूषण बारा, सोनाराम सिंकू, अमित यादव,डॉक्टर लंबोदर महतो के अलावा माननीय पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह, गौतम
सागर राणा, रामलखन सिंह, जनार्दन पासवान,योगेंद्र बैठा,जानकी
यादव,ममता देवी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के
स्वागतकर्ता जिला परिषद सदस्य
चौपारण रवि शंकर अकेला व संयोजक जामताडा विधायक
डॉ इरफान अंसारी और निवेदक बरही विधायक उमाशंकर अकेला रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,उपविकास आयुक्त एवम सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम की तैयारी समिति का गठन कर किया जा रहा है।
बरही विधायक श्री अकेला एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता इसकी तैयारी में एक महीने से लगे हुए हैं,लगभग जो पूरी हो चुकी है। विधायक श्री अकेला बताते है कि चौपारण की धरती पर और बरही विधानसभा के अंदर एक अद्धुत कार्यक्रम
होगा। कार्यक्रम में शहीद
भगत सिंह के पोता को निमंत्रण देकर देश के आजादी के दीवानों को और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से जहां एक ओर युवा लोगों के दिलों में देश के
प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ति का संचार
होगा।
इस सम्बंध में प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव,ने बताया की यादविंदर सिंह को विधानसभा की सीमा
चोरदाहा से रिसीव किया जाएगा और हजारों मोटरसाइकिल
व गाड़ियों के काफिले के साथ
सम्मान पूर्वक चौपारण की धरती पर प्रतिमा स्थल निवास पर लाया
जाएगा। प्रतिमा अनावरण के बाद
चौपारण हाई स्कूल के मैदान में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम संबोधन उपरोक्त सभी नेताओं द्वारा किया जायेगा।
संचालन कवि मनोज चौहान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!