चलती ट्रेन में लगी भीषण आग : धू धू कर जल उठी 5 बोगियां, यात्रियों में अफरातफरी
ट्रेन हादसा : महाराष्ट्र में सोमवार को न्यू आष्टी से अहमदनगर जा रही लोकल ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब तीन बजे नारायणदोह और अहमदनगर सेक्शन के बीच हुई. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आग सबसे पहले गार्ड-साइड ब्रेक वैन में लगी और तेजी से बगल के चार डिब्बों में फैल गई. हालांकि, आग आगे फैलने से पहले सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवराज मानसपुरे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आग लगने की घटना में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है और आग दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए अहमदनगर जिले से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.
सीपीआरओ मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों 5 डिब्बों में आग लग गई. किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. आग लगने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे. जलते डिब्बों के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा. रेलवे अधिकारियों द्वारा अग्निशामकों को ‘बुलाया गया है.