विजय रथ पर सवार भारत:- विराट-रोहित के छक्कों और बुमराह की यार्कर्स का तोड़ नहीं, टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत
_वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी है._ _भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश को हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब भारत के 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स और न्यूजीलैंड के भी 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं।
रोहित शर्मा ने फिर की तूफानी शुरूआत
_भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दम दिखाया. टीम इंडिया के सामने 257 रनों का टार्गेट था. भारत ने 413 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर पवैलियन लौटे. शुभमन गिल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया।
शुभमन गिल 55 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बाकी कसर विराट कोहली ने पूरी कर दी. विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. पूर्व भारतीय कप्तान 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. हालंकि, श्रेयस अय्यर महज 19 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इसके अलावा केएल राहुल 34 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे._
ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल
_बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेंहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए. इस खिलाड़ी ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आउट किया. इसके अलावा हसन महमूद को 1 कामयाबी मिली. हसन महमूद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया._
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा बांग्लादेश
_इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. दरअसल, बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार आगाज किया।
दोनों ओपनर ने 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम 300 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. खासकर, जसप्रीत बुमराह के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया._
भारतीय गेंदबाजों ने फिर दिखाया दम…
_भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 22 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा._