आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बैठक संपन्न, दिए गए आवश्यक निर्देश
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर असुरक्षित एवं गंभीर मतदान केंद्रों के चिंहितिकरण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
समाहरणालय सभागार बैठक में उपायुक्त ने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में सुरक्षित एवं गंभीर बूथों की मैपिंग थाना प्रभारी प्रखंड एवं अंचल अधिकारियों संयुक्त प्रतिवेदन 29 नवंबर तक अनिवार्य रूप से भेज दें।
प्रतिवेदन तैयार करने में मतदान केंद्रों एवं संबंधित क्षेत्र में पूर्व की घटनाओं एवं किसी भी अनुचित तरीके से मतदान को प्रभावित करने की संभावना के मद्देनजर तार्किक विश्लेषण के आधार पर आयोग के द्वारा निर्धारित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिवेदन तैयार करें।
इसके अलावे संक्षिप्त मतदाता पुर्ननिरीक्षण अभियान 2024 एवं संपन्न, घर-घर मतदाता सर्वेक्षण अभियान के आवेदनों को डिजिटलाइट करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में प्रपत्रों के निष्पादन की गति पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी AERO को निर्देशित किया। चुनाव के मामलों में ढिलाई नहीं बरतें। दैनिक कामकाज के साथ-साथ चुनाव कार्यो को भी समान महत्व दें। अपने लॉगिंग के पेंडिंग मामलों को तुरंत निपटाएं। BLO एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों की नियमित रूप से स्वयं मॉनिटरिंग करें।
मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से हटाने से पूर्व, पूरी तरह अस्वस्थ होकर प्रमाण पत्रों के आधार पर ही प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदाता सूची से मतदाता का नाम विलोपित करें।
इस मौके पर उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी की उपस्थिति रही।