बरही में अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल, चार को किया गया रेफर
बरही (हजारीबाग): बरही में सोमवार शाम को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक वृद्धा सहित पांच लोग घायल हो गए। जिसमें चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाकी एक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया। बता दें की तीन अलग-अलग घटनाओं में पहली घटना बरही अनुमंडलीय अस्पताल के समीप हुई
जिसमें बरही चौक से बाइक सवार सौदागर यादव पिता सुरेंद्र यादव उम्र 22 वर्ष अपने घर पड़ीरमा जा रहा था तभी सड़क पार करते हुए जिरिया देवी पति गणपत महतो उम्र 60 वर्ष एवं पिंटू कुमार पिता गंदेरी यादव (दादी, पोता) बरही रालो निवासी को अपने चपेट में ले लिया ,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बाइक सवार सौदागर यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर रेफर किया गया। दूसरी घटना बरही रसोईया धमना के पास की है जिसमें 20 वर्षीय रानी सीतल पिता केदार साव रोड क्रॉस कर रहे थे जिसमें चौपरण की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक अपने चपेट में ले लिया। जिससे रानी सीतल सड़क पर घायल हो कर गिर गई जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बरही में प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर किया गया । तीसरी घटना पांडेयबारा सेलहरा के पास की है जिसमें बरही धोबी टोला निवासी प्रकाश कुमार केशरी पिता विनोद प्रसाद केशरी उम्र 28 वर्ष जो अपने बाइक से सेलहारा से तगादा कर अपने घर बरही आ रहा था। तभी अचानक बाइक से अनियंत्रित हो कर गिर गया जिससे वह घायल हो गया जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। पहले दोनों घटनाओं में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की बाइक की स्पीड काफी थी जिससे यह घटनाएं हुई हैं।