एसपी चतरा के निर्देश पर पत्थलगड़ा में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान
सभी वाहन चालक हेलमेट,सीट बेल्ट,ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ सभी कागजात लेकर चले,रहें सुरक्षित है अपील : सचिन कु दास
सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स
चतरा / पुलिस अधिक्षक चतरा के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभीयान के तहत सघन वाहन चेकिंग अभीयान चलाया गया। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चेकिंग किया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक मोटरसाईकिल पकड़े गए। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थें और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस था। तथा इसमें से कईयों के पास गाड़ी के कागजात भी साथ में नहीं रखे हुए थें। जब्त सभी वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है। थाना प्रभारी सचिन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन सभी जब्त वाहनों के मालिक को डीटीओ ऑफिस चतरा में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुवे कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, ताकि आप सभी कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी जान माल को सुरक्षित रख सकेंगे। वाहन चेकिंग अभियान में एएसआई रवीन्द्र कुमार सिंह एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।