Saturday, September 21, 2024

‍वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, कई घायल, ट्रैक्टर व बाइक क्षतिग्रस्त

‍वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, कई घायल, ट्रैक्टर व बाइक क्षतिग्रस्त

 

धारदार हथियारों से लैस लगभग 150 लोगों ने किया हमला- वनपाल

 

चौपारण:- लगातार अफीम की फसलों को वन विभाग के द्वारा नष्ट किये जाने से बौखलाए अवैध कारोबारियों ने बुधवार को चोरदाहा पंचायत के ग्राम ढोढ़ीया में प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी के नेतृत्व में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने गयी टीम पर गावं के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें वनपाल अयूब अंसारी सहित वनरक्षी श्रवण कुमार मेहता, कुलदीप कुमार महतो, वनकर्मी राज कुमार सिंह, केशर सिंह खरवार व राजदेव यादव सहित अन्य सभी घायल हैं। जिसमें राजदेव यादव को बुरी तरह पीटा है। हमलावरों में रामसेवक गंझू पिता मोहन गंझू, दर्शन गंझू पिता विपत गंझू, कैलू गंझू पिता करम गंझू, कुलेश्वर गंझू पिता सहदेव गंझू, उमेश गंझू पिता महरी गंझू, संचित गंझू पिता टेकन गंझू, गणेश गंझू उर्फ छोटन गंझू पिता महरु गंझू, बलदेव गंझू पिता धनु गंझू, ठुपा गंझू पिता लखन गंझू, चनों गंझू पिता लखन गंझू व कारू सिंह पिता धनपत सिंह सहित करीब 150 पुरुष, महिला व बच्चे यहीं नही रुके उन्होंने फसल नष्ट कर रहे वनकर्मी,  ट्रैक्टरों को व वनकर्मियों के बाइकों को लाठी, सबल, फरसा, गंडासा, चाकू, व बांस के फराठिओं से बुरी तरह से पिता व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद जान बचा कर भागे वनकर्मियों ने किसी तरह दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया जबकि एक ट्रैक्टर उन लोगों ने पकड़ रखा है। उक्त जानकारी देते हुवे वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि हमारी टीम आज किसी तरह से जान बचा कर भागी है हम प्रशासन से सहयोग लेकर पुनः कार्यवाई करेंगे। अभी हम हमलावरों पर मामला दर्ज करवाने जा रहे हैं।

‍वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, कई घायल, ट्रैक्टर व बाइक क्षतिग्रस्त

धारदार हथियारों से लैस लगभग 150 लोगों ने किया हमला- वनपाल

चौपारण:- लगातार अफीम की फसलों को वन विभाग के द्वारा नष्ट किये जाने से बौखलाए अवैध कारोबारियों ने बुधवार को चोरदाहा पंचायत के ग्राम ढोढ़ीया में प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी के नेतृत्व में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने गयी टीम पर गावं के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें वनपाल अयूब अंसारी सहित वनरक्षी श्रवण कुमार मेहता, कुलदीप कुमार महतो, वनकर्मी राज कुमार सिंह, केशर सिंह खरवार व राजदेव यादव सहित अन्य सभी घायल हैं। जिसमें राजदेव यादव को बुरी तरह पीटा है। हमलावरों में रामसेवक गंझू पिता मोहन गंझू, दर्शन गंझू पिता विपत गंझू, कैलू गंझू पिता करम गंझू, कुलेश्वर गंझू पिता सहदेव गंझू, उमेश गंझू पिता महरी गंझू, संचित गंझू पिता टेकन गंझू, गणेश गंझू उर्फ छोटन गंझू पिता महरु गंझू, बलदेव गंझू पिता धनु गंझू, ठुपा गंझू पिता लखन गंझू, चनों गंझू पिता लखन गंझू व कारू सिंह पिता धनपत सिंह सहित करीब 150 पुरुष, महिला व बच्चे यहीं नही रुके उन्होंने फसल नष्ट कर रहे वनकर्मी, ट्रैक्टरों को व वनकर्मियों के बाइकों को लाठी, सबल, फरसा, गंडासा, चाकू, व बांस के फराठिओं से बुरी तरह से पिता व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद जान बचा कर भागे वनकर्मियों ने किसी तरह दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया जबकि एक ट्रैक्टर उन लोगों ने पकड़ रखा है। उक्त जानकारी देते हुवे वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि हमारी टीम आज किसी तरह से जान बचा कर भागी है हम प्रशासन से सहयोग लेकर पुनः कार्यवाई करेंगे। अभी हम हमलावरों पर मामला दर्ज करवाने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!