Monday, November 25, 2024

पोस्ता अफीम की खेती करने वाले हो जाएं सावधान, अन्यथा भुगतना पड़ेगा कानून का कठोर पंच

पोस्ता अफीम की खेती करने वाले हो जाएं सावधान, अन्यथा भुगतना पड़ेगा कानून का कठोर पंच

जवानों के शहादत का लिया जाएगा बदला, सुरक्षाबलों ने कमर कस किया शुरू महाअभियान

जहां पुलिस के दो जाबांजो ने दी थी मातृभूमि के खातिर प्राणों की आहूति, वहीं से शुरूआत हुआ पुलिस का विनष्टीकरण अभियान

चतरा जिला में अनवरत जारी रहेगा पोस्ता विनष्टीकरण अभियान : एसडीपीओ संदीप सुमन

सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स

चतरा / विगत 7 फरवरी 2024 को अफीम विनष्टीकरण अभियान पर निकले सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों ने घात लगाकर कायराना हरकत कर अचानक तावड़तोड़ हमला किया था जिसमें दो जवानों की शहादत हो गई थी।

जिसका बदला लेने को लेकर चतरा पुलिस ने कमर पूरी तरह कस ली है। क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के आर्थिक स्रोत पर करारा प्रहार कर उन्हें नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से चतरा पुलिस के जांबाज टेक्नोलॉजी के सहारे नक्सलियों के मांद में घुस गए हैं। विगत 7 फरवरी को जिस जगह पर पुलिस के दो जवानों की शहादत हुई थी, उसी स्थान से रविवार को एकबार फिर से जिला पुलिस ने अफीम उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है।


इस अभियान का नेतृत्व एसीडीपीओ संदीप सुमन कर रहें थें। वहीं इनके साथ अभियान में सीआरपीएफ, आईआरबी व वन विभाग के साथ-साथ जिला बल के जवान शामिल थें। अभियान में एसडीपीओ ने ड्रोन के टेक्नोलॉजी के सहारे पहले ईलाके की मॉनीटरिंग कर रहें थें। उसके बाद इनपुट के आधार पर विभिन्न टुकड़ियां बनाकर नक्सलियों के संरक्षण में लगाए गये अफीम माफियाओं और तस्करों द्वारा सफेद जहर की खेती (पोस्ता/अफीम) को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। अभियान की शुरुआत जिले के चतरा-गया मुख्य मार्ग में स्थित भुईयांडीह से हुई।

इसके बाद गम्हारतरी, नारायनतरी होते हुए सुरक्षाबल हेठ बैरियो पहुंचे। जहां बीहड़ जंगल के बीच नदी के दोनों किनारों पर करीब 12 एकड़ वन भूमि में लहलहा रहे अफीम के फसल को नष्ट किया। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ अफीम उन्मूलन महाभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अफीम उन्मूलन अभियान की शुरुआत उसी जगह से की गई है, जहां हमारे दो जवानों ने शहादत दी थी। चतरा पुलिस अफीम उन्मूलन का अभियान निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चतरा जिले में ना तो नक्सली बचेंगे और ना ही पोस्ता-अफीम बचेगा। हुई घटनास्थल के पास से पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर अफीम तस्करों और कायर नक्सलियों को यह साफ संदेश दे दिया है कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे और न होने देंगे। श्री सुमन ने आगे बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज रविवार को कुल 40 एकड़ वन भूमि में लगे पोस्ते/अफीम की फसल को विनष्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!