कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार को नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर के नोक पर को किया अपरहण, पुलिस के दबीश के कारण एक घंटा में हुआ मुक्त।
बड़कागांव। सड़क निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार को नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर के नोक पर अपहरण किया। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के दबिश के इसके कारण लगभग एक घंटा के अंदर ही अपहृत ठेकेदार मुक्त हो गया। घटना 7 मार्च की है। प्राप्त समाचार के अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम से पसेरिया सड़क निर्माण में नागदेवतरी पुल के पास हरली गांव निवासी दीपेंद्र कुमार ने सड़क निर्माण संवेदक से गार्डवाल का कार्य कॉन्ट्रैक्ट में ले रखा है। इसी गार्डवाल निर्माण कर रहे ठेकेदार दीपेंद्र को 7 मार्च को लगभग 11:00 बजे तीन नकाबपोश अपराधी आकर कार्यस्थल पर रुका। रुकते ही दीपेंद्र के कनपटी में रिवाल्वर सटाकर मोटरसाइकिल में बैठाकर मल्टी घाटी की ओर ले गया। इसकी सूचना तुरंत बड़कागांव पुलिस को मिलते ही मल्टी जंगल में पुलिस की दबिश बढ़ गई। पुलिस की दबिश बढ़ते देख अपराधियों ने विजेंद्र को छोड़ दिया। जाते-जाते अपराधियों ने विजेंद्र को धमकी दे गया है कि हम लोग के आका से संपर्क कर लो अन्यथा अंजाम बुरा होगा। अपहृत कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार से बड़कागांव पुलिस ने पूरी घटना क्रम का कलम बंद कर जांच शुरू कर दी है। किस संगठन या गुट का नकाबपोश अपराधी थे यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।