Thursday, November 21, 2024

बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका*

*बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका*

*सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका*

 

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रशासन ने 200 से अधिक छात्रों को पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में रोका है. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी इसकी भनक हजारीबाग पुलिस को लग गयी. प्रशासन ने दो गाड़ियों में छात्रों को रोका है. नगवां टोल प्लाजा के पास कुछ गाड़ियों को रोका गया है. सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को हो टीआरई-3 परीक्षा आयोजित है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को हजारीबाग लाया गया था. बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया. यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!