विचित्र नवजात शिशु का जन्म चिकित्सक भी हैरान, ॐ साई सेवा सदन का मामला
विष्णुगढ़ ॐ साईं सेवा सदन में रविवार रात को विचित्र प्रसव हु़वा माता रूबी कुमारी ने अजीबोगरीब बच्च को जन्म दिया। बच्चे की आंत पेट के बाहर है। इस नवजात का पिता का नाम संतोष कुमार दास है जो विष्णुगढ़ प्रखंड पंचायत बनासो ग्राम नावाटांड का रहने वाला है। संतोष कुमार दास अपनी पत्नी को प्रसव के लिए लगभग 2 बजे सीएससी विष्णुगढ़ लेकर पत्नी रूबी काफी दर्द महसूस कर रही थी । और बच्चा होने में देरी हो रहा था तो वहां उनके गार्जियन ने एक अल्ट्रासाउंड करने का इच्छा जाहिर कर अल्ट्रासाउंड करने का अनुरोध वहां के चिकित्सकों से किया अल्ट्रासाउंड करा कर देखा तो पता चला कि उसका कोड फंसा हुआ है और नाल बाहर है तो उनके रिश्तेदार ॐ साई सेवा सदन संचालक लक्ष्मी कुमारी के देख रेख में बच्चा को सुरक्षित प्रसव कराया गया नवजात अभी स्वस्थ है।
डॉक्टर ने नवजात को तत्काल रेफर करते हुए यह बताया कि यह एक बीमारी है जिसका नाम गैस्ट्रोश्चिसिस है। बहुत रियल केस है लाखों मे एक दो होते हैं । ॐ साई नर्सिंग होम संचालक लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह सीएससी विष्णुगढ़ में हुई थी और दूसरा मेरे यहां बिष्णुगढ़ मे हुई है यह बहुत ही दुर्लभ और बहुत ही विचित्र करने वाली घटनाएं हैं इस तरह का दृश्य देखने के बाद लोग बहुत डर जाते है और माता-पिता का हिम्मत टूटने लगता है माता-पिता के पास पैसा नहीं रहने के कारण बहुत नवजात का मौत हो जाती है इस तरह के अपरेशन में लाखो का खर्च होता है।