एक बच्चे को बचाने के चक्कर में खो दिया दूसरा बच्चा, रायपुर सेंटर माॅल…पिता की गोद से 40 फीट नीचे गिरा मासूम, CCTV फुटेज देख खड़े हो गए रोंगटे
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर सिटी के सेंटर माल में 19 मार्च की शाम एक परिवार के लिए नियमित सैर एक दुःस्वप्न में तब बदल गई जब पिता की गोद से छिटक कर डेढ़ साल का मासूम बच्चा करीब 40 फीट नीचे जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
तीसरी से चौथी मंजिल पर बच्चे को लेकर जा रहा था परिवार
छत्तीसगढ़ के रायपुर सिटी के एक सेंटर मॉल में 19 मार्च की शाम यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। यह हादसा तब हुआ जब मॉल की तीसरी मंजिल से चौथी पर जाने के दौरान परिवार एस्केलेटर में चढ़ा था। उनके साथ 7 साल का दूसरा बच्चा भी था। जिसे संभालने के चक्कर में गोद में लिया बच्चा छिटककर नीचे गिर गया।लहूलुहान बच्चे को तत्कान अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा देखकर बच्चे की मां वहीं पर बेहोश हो गई। देवेंद्र नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मॉल के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
दूसरे बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
देवेंद्र नगर थाने की पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को लगभग 6.30 बजे राजन कुमार अपने डेढ़ साल के बच्चे राजवीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मॉल आए थे। तीसरी मंजिल में खरीददारी करने के बाद वह एस्केलेटर से चौथी मंजिल पर जा रहे थे। पिता की गोद में राजवीर था। रायपुर के सिटी सेंटर मॉल के CCTV फुटेज में एक व्यक्ति बच्चे को गोद में ले जाता दिख रहा है। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति और 7 साल का बच्चा भी है। वह आदमी 7 साल के बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ने से रोकने के लिए क्षण भर के लिए रुकता है, तभी उसकी गोद से डेढ़ साल का बच्चा छूटकर 40 फीट जमीन पर गिरते हुए दिख रहा है।