चुनाव को लेकर चतरा जिला को नक्सलियों ने दहलाने का किया था साजिश, पुलिस ने किया विफल
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के नक्सल गतिविधि एवं दहशत फैलाने वाले को किसी कीमत पर नहीं जाएगा बख्शा : मनोज कुमार, कमान्डेंट
सुजेक सिन्हा
चतरा / लोकसभा आम चुनाव 2024 चुनाव को लेकर चतरा जिला को नक्सलियों के द्वारा दहलाने को लेकर साजिश किया गया था जिसे चतरा पुलिस ने हुई साजिश पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। कमाण्डेन्ट 190 वाहिनी एवं पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशन में चलाये जा रहे लगातार नक्सली अभियान के दौरान आज दिनाक 12.04.2024 को के०रि०पु०बल 190 बटालियन को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर के०रि०पु०बल 190 बटालियन, चतरा एवं जिला पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। यह अभियान कुन्दा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुजराम के जंगल के पास से लगभग 02 सिंलेडर बम जिसका वजन 05 एवं 02 किलोग्राम था। तथा बम बनाने का सामान एवं बिजली का तार बरामद किया गया। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों द्वारा जिले में होने वाले चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं दहशत फैलाने के इरादे से बम लगाकर रखा गया था। सर्च पार्टी का नेतृत्व मनिष कुमार (सहायक कमाण्डेन्ट) 190 बटालियन, कर रहें थें। मनोज कुमार कमाण्डेन्ट 190 बटालियन के द्वारा बताया गया की चुनाव को लेकर चतरा जिले में के०रि०पु०बल एवं जिला बल के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित ईलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के नक्सल गतिविधि एवं दहशत फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।