रांची: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रांची में युवा फाउंडेशन का दौरा किया।
उन्होंने बताया, “हमारा फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में काम करता है। हम युवा फाउंडेशन का सहयोग कर रहे हैं। यहां आकर मुझे युवा फाउंडेशन के बारे में बहुत कुछ पता चला। बच्चों को खेलते हुए देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। इनके साथ मैंने जन्मदिन का केक भी काटा।”
बताते चले की पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज सुबह ही रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उनका बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया , उनके साथ उनकी पत्नी अंजली भी है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं।