‘घर आजा परदेसी, तेरा वोट बुलाए रे’, झारखंड के 1.70 लाख प्रवासियों को वोटिंग के लिए जाएगा कॉल और मैसेज
चुनाव आयोग झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा। इसे लेकर श्रम विभाग के साथ बैठक कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बैठक की। राज्य के लाखों प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों में काम करते है। श्रम विभाग के पास ऐसे 1 लाख 70 हजार प्रवासी मजदूरों का डेटा और मोबाइल नंबर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से उनसे संपर्क कर मतदान की अपील की जाएगी।
बल्क मैसेज भेज कर चुनाव महापर्व में भागीदारी की अपील
416 सिक्योरिटी एजेंसियों का डेटा
मतदान के दिन कर्फ्यू जैसा नहीं रहे माहौल
दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को लाने के लिए इंतजाम
पुलिस जवानों के लिए वाहनों की व्यवस्था का निर्देश दिया