Saturday, November 23, 2024

रामगढ़ के राधाकृष्ण मठ के 11 एकड़ जमीन मामले की सीआइडी जांच में आए कई तथ्य

रामगढ़ के राधाकृष्ण मठ के 11 एकड़ जमीन मामले की सीआइडी जांच में आए कई तथ्य

 

*समाजसेवा के आड़ में ब्लैकमेलिंग कर रहे पंकज महतो को भी जारी हुआ नोटिस* 

 

रांची. रामगढ़ जिला के कुंदरू खुर्द स्तिथ राधाकृष्ण मठ के 11 एकड़ जमीन मामले की सीआइडी जांच तेज हो गई है। इस मामले में हाइकोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने डीजीपी व सीआइडी सहित कई अधिकारियों से शिकायत की थी.शिकायत में कहा गया था कि धार्मिक जमीन को सरकारी कर्मियों से मिलीभगत कर दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर खरीद-बिक्री की गई है,तथा समाजसेवा के आड़ में मामले की शिकायत कर पंकज महतो नामक व्यक्ति द्वारा अपराधियों का सहयोग लेकर ब्लैकमेलिंग किया जा रहा है। इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी को जमीन की खरीद-फरोख्त में कुछ अंचलकर्मियों व कुछ अफसरों की मिलीभगत से संबंधित साक्ष्य सीआइडी को मिले हैं. इस आधार पर सीआइडी की ओर से वरीय अधिकारियों को एक प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी गयी है. मामले में सीआइडी ने जमशेदपुर जिला के सोनारी थाना क्षेत्र के रहनेवाले अंकित पोद्दार, शरद पोद्दार व मोहित पोद्दार और पंकज महतो को नोटिस कर पूछताछ के लिए बुलाया था. नोटिस में कहा गया था कि रामकृष्ण मठ के नाम से 11 एकड़ जमीन है. यह जानते हुए भी आपलोगों ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीदारी की. इसका साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.

 

*कथित सोशल एक्टिविस्ट पंकज महतो केस मैनेज कर ब्लैकमेलिंग करने लगा*

 

 

रामगढ़ के कुंदरू खुर्द स्तिथ राधाकृष्ण मठ के जमीन के दस्तावेजों को बदलकर खरीद-बिक्री को लेकर कथित एक्टिविस्ट रामगढ़ के पंकज महतो ने पहले मामले की शिकायत किया उसके बाद उसके द्वारा ब्लैकमेल कर केस मैनेज किया जाने लगा । जिसको लेकर रजरप्पा थाना में उसके ऊपर दो मामले दर्ज किए गए हैं और केस को मैनेज करने से इनकार करने पर अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह पर भी फर्जी आरोप लगाकर आपराधिक कृत्य किया । जिसको लेकर धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी में पूरे मामले को संज्ञान लेकर पंकज महतो को नोटिस जारी किया है। जांच में ऐसे तथ्य सामने आए है जिसमें ओणकज5 महतो द्वारा आपराधिक तत्वों का सहारा लेकर हमला करने और झूठा सबूत बनाकर झूठा शिकायत करने के मामले में उसके ऊपर नोटिस जारी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!