Sunday, November 24, 2024

गर्म हवा/लू का बढ़ा रहा तेजी से प्रकोप, बरतें सावधानियां – उपायुक्त

गर्म हवा/लू का बढ़ा रहा तेजी से प्रकोप, बरतें सावधानियां उपायुक्त

अनावश्यक घरों से निकलने पर करें परहेज, बच्चों व वृद्ध का रखें विशेष ख्याल

जिले में गर्म हवा/लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण छोटी-छोटी असावधनियों से जान-माल की क्षति की संभावना* बनी रहती है। गर्मी के मौसम में संभावित लू के कारण आम जनजीवन पर इसका ज्यादा असर पड़ता है। इसको लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने जरूरी दिशा – निर्देश एवं आम जनों को क्या करें और क्या न करें को लेकर अपील जारी किया है।

हीट वेब के प्रभाव को कम करने तथा रोक-थाम/सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ बरतें –

 जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

 जितनी बार हो सकें पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

 जब भी बाहर धूप में जायें हल्के रंग के और ढीले-ढीले सूती कपड़े पहनें, धूप के चश्में का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें और हमेशा जूते या चप्पल पहनें।

 अधिक तापमान में कठिन काम ना करें। जहाँ तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें।

 अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर व गर्दन पर रखें।

 हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें तथा ज्यादा प्रोटिन वाले भोजन का सेवन ना करें, जैसे- मांस वा मेवे, जो शारिरिक ताप को बढ़ाते हैं।

 घर में बना पेय जल जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवल करें।

 बच्चों और पालतू जानवारों को पार्क किए हुए वाहनों में अकेला ना छोडें।

 जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें।

 अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें। रात में खिड़कियाँ खुली रखें।

 अगर आपकी तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें।

लू लगने पर क्या करें –

 लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

 ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलायें।

 व्यक्ति को ओ0आर0एस0/नींबू पानी/नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।

 यदि व्यक्ति पानी की उल्टियाँ करे या बेहोश हो, तो उसे कुछ भी खाने वा पीने को न दें।

 लू लगे व्यक्ति की हालत में सुधार ना हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!