Saturday, September 21, 2024

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू नायडू-नीतीश की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू नायडू-नीतीश की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा,’मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.’

अमित शाह ने कहा,’यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.’ वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

जानें मुख्य बातें…

NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने पर घटक दल के नेताओं ने मोदी जी पर क्या कहा…

1.मैं तो चाहता हूँ की आप(मोदी जी) आज ही शपथ ले लीजिये – नितीश कुमार

2.आज भारत की जो चमक धमक है वो सब मोदी जी की देन है – चंद्रबाबू नायडू

3. NDA के किसी घटक दल ने कोई मंत्रालय नहीं मांगा है। मोदी जी मेरे पिता तुल्य बेशर्त समर्थन का वादा – चिराग पासवान

4. हमने अपने जीवन में मोदी जी जैसा कर्मशील इंसान नहीं देखा – पवन कल्यान

नरेंद्र मोदी भी विपक्ष पर खूब बरसे…

आज EVM की इज्जत बच गयी- मोदी जी
हम विजय को पचाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। पराजय का उपहास उड़ाने की संस्कार भाजपा की नहीं है- मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!