Wednesday, December 4, 2024

‍शराब तस्करी का ऐसा तरीका देख रहा जाओगे दंग…. देखे पूरा वीडियो….16 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त चौपारण थाना प्रभारी के सोच के आगे सब बेबश, कुछ भी कर लो बच नही पाओगे…

‍शराब तस्करी का ऐसा तरीका देख रहा जाओगे दंग…. देखे पूरा वीडियो….16 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

चौपारण थाना प्रभारी के सोच के आगे सब बेबश, कुछ भी कर लो बच नही पाओगे…

चौपारण थाना प्रभारी ने शराब तस्करी का अचूक तरीका का किया भंडाफोड़, जाने पूरा मामला। दिनांक- 25-26/06/24 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को रात्री में गुप्त सूचना मिली की बरही जी०टी० रोड की तरफ से चौपारण होते हुए बिहार की ओर एक बोलेरो वाहन सं0- BR52-5523 जा रही है जिस पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के लिए बिहार जे जाया जा रहा है। इस सूचना पर चोरदाहा चेक पोस्ट पर बैरिकेटिंग लगाकर बरही की ओर से आने वाली सभी वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया। इसी बीच समय करीब 3:00 बजे सुबह बोलेरो वाहन सं०- BR52-5523 आते हुआ दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का ईशारा किया गया परन्तु बोलेरो वाहन के चालक अपनी गाडी को चेक पोस्ट के पास रोककर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा खदेड कर पकड लिया गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम मनोरंजन पे० शिवालक यादव सा0- हवनपुरा थाना रहोई जिला- नालंदा (बिहार) बताया। तत्पश्चात पकडाये व्यक्ति से पुछताछ कर गाडी का तलाशी लेने पर गाडी के उपर बनाये बॉक्स में छिपाकर रखा अलग-अलग कम्पनी का अंग्रेजी शराब कुल- 16 पेटी जिसमें 384 पीस बरामद किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0-217/24 दिनांक- 26/06/24 धारा 270/272/273/414/34 भा0द0वि0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

बरामद सामानों का विवरणी-

1. बोलेरो वाहन सं0- BR52-5523

2. रॉयल स्टेग कम्पनी का 375ml का अंग्रेजी शराब 144 पीस ।

3. मैकड्वेल्स कम्पनी का 375ml का अंग्रेजी शराब- 96 पीस ।

4. इम्पिरियल ब्लू कम्पनी का 375ml का अंग्रेजी शराब- 144 पीस ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता-

1.. मनोरंजन पे० शिवालक यादव सा0- हवनपुरा थाना- रहोई जिला- नालंदा (बिहार) ।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी-

1. पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी चौपारण थाना ।

2. पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन चौपारण थाना।

3. पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो चौपारण थाना ।

4. चौपारण थाना सशस्त्र बल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!