यात्रियों से भरी बस पलटी,मची अफरातफरी 6 की मौत, कई घायल
सड़क निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की लापरवाही से जा रही लोगों की जानें — बसंत साव
बरकट्ठा: गोरहर थाना से महज कुछ ही दुरी जीटी रोड पर कलकत्ता से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो। घटना गुरुवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है। जब कलकत्ता की ओर से आ रही बैशाली नामक बस संख्या डब्ल्यू बी 76 ए 1548 गोरहर थाना के समीप अनियंत्रित होकर जीटी रोड पलट गई। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की सुचना पाते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही बरकट्ठा अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लोगों को रेफर किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोरहर थाना के समीप जीटी पर अंडरपास बनाने का कार्य लगभग चार साल से किया जा रहा है। जो लगभग तीन वर्ष से कार्य पूर्ण से बंद है। वहीं रोड़ को वन-वे कर दिया गया रोड किनारे में गड्ढे खोद दिए गए जिसे भरा नहीं गया जिसके कारण दुर्घटना हुई।