बरही में स्क्रास कार में लगी आग, जल हुआ राख, बाल बाल बचे कार पर सवार लोग
बरही (हजारीबाग): बरही के गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार रात्रि करीब 7.30 बजे एक स्क्रास कार नंबर जेएच 02 बीडी 7576 में अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने की जानकारी मिलने पर कार पर सवार दो लोग बाहर निकल गए और बुझाने का खूब प्रयास किया लेकिन आग धीरे-धीरे जोर पकड़ लिया, और पूरा कार धू धू कर जल गया। घटना की जानकारी मिलने पर बरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों और से गाड़ियों को रोक दिया। उक्त घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची थी। जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग हजारीबाग से चौपारण जा रहे थे, इसी दौरान कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान दोनों और से गाड़ियों की लंबी जाम लग गई थी।