Thursday, December 12, 2024

बच्चों को समय पर स्वेटर ना दे पाने वाले चार जिलों के डीईओ को शोकॉज जारी

बच्चों को समय पर स्वेटर ना दे पाने वाले चार जिलों के डीईओ को शोकॉज जारी

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

RANCHI : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मासिक समीक्षा शुक्रवार काे विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभागीय सचिव के अलावा राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, सभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओ, कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने पदाधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों का अब ‘ट्रांसफर नहीं, टर्मिनेशन होगा’। उन्होंने कहा कि विभाग में ऐसे पदाधिकारी अब अपने बेपरवाही से बाज आये, अन्यथा कठोरत्तम कार्रवाई के लिए तैयार रहे। स्कूली शिक्षा सचिव ने स्वेटर वितरण मामले में लापरवाही बरतने वाले चार जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही इन चार जिलों के एडीपीओ के खिलाफ टर्मिनेशन लेटर जारी करने का निर्देश दिया। जिन चार जिलों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है उनमे चतरा, देवघर, लातेहार और पलामू जिला शामिल है। इसके अलावा इन चार जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला भी उजागर हुआ है, जिसपर सचिव उमाशंकर सिंह ने चारो जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज जारी करने का आदेश दिया है। पदाधिकारियों को शोकॉज का एक हफ्ते के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। स्कूल अनुदान मामले में सचिव उमाशंकर सिंह ने जामताड़ा जिले के प्रदर्शन से नाराजगी जताते हुए उन्हें शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को दिनांक 15 दिसंबर, 2024 तक शत प्रतिशत साइकिल वितरण कर लेने का निर्देश दिया गया है। स्कूल स्कोर कार्ड की निगरानी के लिए बनेगी टीम, कई प्राचार्यो का वेतन रुका स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव ने स्कूल स्कोर कार्ड की समीक्षा के दौरान लेवल वन में लापरवाही बरतने वाले चार जिलों के पांच विद्यालयों के प्राचार्यो का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिन चार जिलों के विद्यालयों के प्राचार्यो का वेतन रोका गया है उनमे बोकारो के बेरमो स्थित राजकीयकृत रामविलास प्लस 2 हाई स्कूल, देवघर के मारगोमुण्डा स्थित यूपीजी हाई स्कूल (पिपरा), सरायकेला खरसांवा के कुकरू स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (सीरम), नीमडीह स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (झिमरी), सिमडेगा के बानो स्थित एसएस प्लस 2 हाई स्कूल शामिल है। स्कूली शिक्षा सचिव ने स्कूल स्कोर कार्ड के सतत अनुश्रवण के लिए राज्यस्तरीय टीम का गठन जल्द करने का निर्देश देते हुए सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों का औचक निरिक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए राज्यस्तर से एसओपी बनाने का निर्देश दिया है।उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों को निर्देश देते हुए सभी विद्यालयों को दिनांक 15 दिसंबर तक यूडीआईएसई + पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने लॉ एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति प्रक्रिया की भी समीक्षा की और प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने 15 दिसंबर तक वित्तीय मामलो को निष्पादित करने और कार्य योजनाओ में गति लाने का निर्देश दिया है। ‘अपार’ के लिए बुलाया जाएगा विशेष पीटीएम सचिव ने यूनिफाइड ऑटोमैटिड परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्री आईडी के डाटा की समीक्षा करते हुए इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सचिव ने सभी जिलों को इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ‘अपार’ के व्यापक जागरूकता हेतु अभिभावकों का योगदान सुनिश्चित करना अनिवार्य है। इसके लिए विद्यालयों में एक दिन का विशेष अभिभावक शिक्षक बैठकआयोजित कराया जाएगा, जिससे अभिभावकों को अपार आईडी के बारे में जागरूक किया जा सके। जनवरी तक सभी स्कूली बच्चो को खाता खोलने का निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव ने जनवरी 2025 तक सभी स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों के खाते में डीबीटी का पैसा आसानी से पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!