आग की अफवाह फैली तो किसी ने चेन पुलिंग कर दी… महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से क्यों कूदे यात्री? खौफनाक हादसे की पूरी कहानी
आज शाम के करीब 5 बजे न्यूज चैनल पर एक खबर फ्लैश हुई. जिसने पूरे देश को हिला दिया. चारों तरफ रोने – चीखने की आवाजें आने लगी, पटरियों पर खून नजर आने लगा, आग की तरह ये खबर लोगों तक पहुंची तो देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरी पटरी पर जाने लगे जो दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से 8 की जान चली गई. जानिए हादसे के बाद अधिकारियों ने क्या बताया.
नजर आया भयानक मंजर
हादसे के बाद पटरियां खून से लथपथ हो गई. एक पटरी और दूसरी पटरी के बीच में लाशें बिखर गई. जहां तक खबर गई सब दौड़कर पटरियों की तरफ आ गए, हादसा देखा तो दंग रह गए.
क्या बोले अधिकारी
हादसे के बाद मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पटरी पर उतरकर अपनी ट्रेन से उतर जाने लगे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास हुई, जहां शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी थी.
जिसके बाद यह ट्रेन रुकी थी. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री पटरी से उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से 8 की जान चली गई वहीं 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.