Thursday, April 3, 2025

जरा हट के जरा बच के : हाथियों की दस्तक से दहशत में हजारीबाग

जरा हट के जरा बच के : हाथियों की दस्तक से दहशत में हजारीबाग

दो छोटे शावक और 10 हाथियों का झुण्ड जंगलो में खूब दौड़ लगा रहे है 

 

हजारीबाग: शहर में हाथियों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। इस बार लगभग 10 हाथियों का झुंड, जिसमें दो छोटे शावक भी शामिल हैं, अचानक शहरी क्षेत्र में आ धमका। ये हाथी डेमोटांड़-रांची मार्ग के पास स्थित राइस रिसर्च सेंटर के जंगली इलाके में डेरा जमाए हुए हैं, जो कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण (आत्मा) के करीब है। इस क्षेत्र में घनी आबादी और दो स्कूल हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

 

चारदीवारी तोड़ने की कोशिश, लोगों में भय

 

शनिवार रात कुछ लोगों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनी, लेकिन डर के कारण कोई बाहर नहीं निकला। सुबह पता चला कि झुंड ने परिसर की चारदीवारी तोड़ने की कोशिश की है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान शुरू किया।

 

रात में खदेड़ने की योजना, सतर्कता की अपील

 

वन अधिकारियों के अनुसार, दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल होता है, इसलिए रात में उन्हें जंगल की ओर लौटाने की रणनीति बनाई जा रही है। प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के पास न जाने की अपील की है।

 

सेल्फी लेने से बचें, खतरा बढ़ सकता है

 

विशेष रूप से, वन विभाग ने हाथियों के झुंड के पास सेल्फी लेने से बचने की चेतावनी दी है, क्योंकि इससे वे आक्रामक हो सकते हैं। जिला उद्यान कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार गुप्ता ने भी नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

 

डर और तनाव का माहौल

 

फिलहाल, वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन इस घटना से शहर में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!