Thursday, April 3, 2025

झारखंड: जमीन माफिया शशि शेखर पर कसेगा शिकंजा, अनुज कनौजिया को दी थी शरण, चिंटू उर्फ शशि शेखर, की तलाश तेज

द जोहार टाईम्स

रांची: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराने के बाद अब पुलिस जमीन माफिया चिंटू उर्फ शशि शेखर पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनुज पिछले दो महीने से जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित अमलतास सिटी में शशि शेखर के आउटहाउस में छिपा था।

माफिया के संरक्षण में रह रहा था अपराधी

सूत्रों के अनुसार, अमलतास सिटी में 20 कट्ठा जमीन पर बने इस आलीशान आउटहाउस में अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था थी। यहां सीसीटीवी कैमरों और ऊंची चारदीवारी के भीतर अनुज छिपा था। पड़ोसियों ने कई बार शराबखोरी और अय्याशी की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शनिवार रात हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस अब शशि शेखर की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर वह जल्द पुलिस के सामने नहीं आता, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की जांच तेज, कई करीबी रडार पर

मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस को संदेह है कि अनुज को शरण देने में स्थानीय माफिया गिरोह की भी भूमिका हो सकती है। पुलिस ने शशि शेखर के कई करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!